Pitru Paksha: If you miss Shradh Rituals: श्राद्ध न करने से हो सकतीं हैं ये परेशानियां | Boldsky

2018-10-01 14

Shradh paksha or Pitru Paksha based on Hindu calendar is starting from September 24 Monday and ending on October 8 Monday this year. Shradh is a ritual that is performed by children or relatives of dead ancestors for the peace of the departed soul. Here in this video we are telling you what happens if you do not perform Shraad Rituals. #ShraadRituals #PitruPaksh #HinduReligion

शास्त्रों में श्राद्ध न करने से होने वाली हानियों का जो वर्णन किया गया है, उन्हें जानकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। शास्त्रों में मृत व्यक्ति के दाहकर्म के पहले ही पिण्ड-पानी के रूप में खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है। यह तो मृत व्यक्ति की इस महायात्रा में रास्ते के भोजन-पानी की बात हुई। परलोक पहुंचने पर भी उसके लिए वहां न अन्न होता है और न पानी। यदि सगे-संबंधी भी अन्न-जल न दें तो भूख-प्यास से उसे वहां बहुत ही भयंकर दु:ख होता है।

Videos similaires